Thursday, March 31, 2016

Soni Moving and Packing Services in Chennai-9990904282

 Packing & Unpacking Services in Chennai-9990904282


झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है!!

➡ अच्छा दिखने के लिये मत जिओ बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ!!
 
➡ जो झुक सकता है वह सारी दुनिया को झुका सकता है!!
 
➡ गंगा में डुबकी लगाकर तीर्थ किये हजार,
इनसे क्या होगा अगर बदले नहीं विचार!!
 
➡ क्रोध हवा का वह झोंका है जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है!!
 
➡ अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाये तो बुरी आदत समय बदल देती है!!
 
➡ हमेशा प्रेम की भाषा बोलिए,
इसे बहरे भी सुन सकते हैं और गुंगे भी समझ सकते हैं!!
 
➡ चलते रहने से ही सफलता है,
रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है..!!
 
➡ झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है….
 
➡ खुद की भुल स्वीकारने में कभी संकोच मत करो!!
 
➡अच्छी सोच, अच्छी भावना, अच्छा विचार मन को हल्का करता है!!
 
➡ मुसीबत सब पर आती है, कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है!!
 
➡ सबसे अधिक समझदार वह है
जो अपनी कमियो को जानकर उनका सुधार कर सकता हो


Wednesday, March 30, 2016

Professional Packers and Movers in Chandigarh-9990904282

Soni Packers and Movers in Chandigarh-9990904282

 ज़िन्दगी के पाँच सच ~
सच नं. 1 -:
माँ के सिवा कोई वफादार नही हो सकता…!!!
────────────────────────
सच नं. 2 -:
गरीब का कोई दोस्त नही हो सकता…!!
────────────────────────
सच नं. 3 -:
आज भी लोग अच्छी सोच को नही,
अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं…!!!


Car Carrier Services in Chandigarh-9990903440

सच नं. 4 -:
इज्जत सिर्फ पैसे की है, इंसान की नही…!!!
────────────────────────
सच न. 5 -:
जिस शख्स को अपना खास समझो….
अधिकतर वही शख्स दुख दर्द देता है…!!!
────────────────────────


Relocation Services in Chandigarh-7206057950

Tuesday, March 29, 2016

Best Packing and Moving Service From Bangalore to all over India-9990904282

Soni Packers and Movers in Bangalore-9990904282

तंबाकू और शराब पीने की संख्या में आई कमी... आइए जानें कैसे

भोपाल: यह जानते हुए कि सिगरेट और तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक चीज़ें हैं, फिर भी लोग इसका सेवन करते हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन हो कि वे इसका इस्तेमाल न करते हों। मध्य प्रदेश में पिछले 10 सालों में तंबाकू खाने वालों की संख्या में कमी आई है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साल 2015-16 में कराए गए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 (एनएफएचएस-4) से पता चला है कि 59 प्रतिशत पुरुष और 10 प्रतिशत से अधिक महिलाएं आज भी तंबाकू का सेवन करती हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए सर्वेक्षण को, एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एएमएस) और इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (आईआईएचएमआर) ने इसके लिए करीब 52,042 घर (हाउस होल्ड) की करीब 62,803 महिलाओं और 9,510 पुरुषों से संपर्क किया।

Car Carrier Services in Bangalore-9990903440

सर्वेक्षण से पता चला कि शहरी क्षेत्र की 6.5 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र की 12.1 प्रतिशत महिलाएं किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करती हैं। साल 2005-06 में हुए एनएफएचएस-3 में महिलाओं के तंबाकू खाने का आंकड़ा 16 प्रतिशत था।

इसी तरह सर्वेक्षण बताता है कि राज्य मे 59.5 प्रतिशत पुरुष, तंबाकू का उपयोग करते हैं, जिनमें शहरी पुरुषों का आंकड़ा 53.1 प्रतिशत और ग्रामीण पुरुषों का आंकड़ा 62.4 प्रतिशत है। इसके चलते तंबाकू का सेवन करने वाले पुरुषों की संख्या में छह प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है।

वहीं, दूसरी ओर राज्य में पुरुष और महिलाएं, दोनों ही शराब का सेवन भी करते हैं। कुल 1.6 प्रतिशत महिलाएं शराब पीती हैं, जबकि पुरुषों के शराब पीने का आंकड़ा 29.6 प्रतिशत है। साल 2005-06 में 2.1 प्रतिशत महिलाएं और 30.8 प्रतिशत पुरुष शराब पीते थे।

Household Goods Relocation Services -9990903440

बीते 10 सालों में राज्य में तंबाकू और शराब पीने के आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो इसका सेवन करने वालों की संख्या में कमी आई हैं। तंबाकू खाने के मामले में महिलाओं में 7.5 प्रतिशत और पुरुषों में छह प्रतिशत की कमी आई है, जबकि शराब पीने के मामले में महिलाओं में आधा प्रतिशत और पुरुषों में एक प्रतिशत की कमी आई है।

Monday, March 28, 2016

Soni Packers and Movers in your city to all over India-7206057950

फूटा विराट कोहली का गुस्सा, अनुष्का शर्मा के पीछे पड़े रहने वालों को शर्म आनी चाहिए
--------------------------------------------------------------------
नई दिल्ली: वर्ल्ड टी-20 के दौरान कई मैचों में टीम इंडिया की जीत के सूत्रधार रहे विराट कोहली के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों की बातें बंद ही नहीं हो रही हैं, और वे लगातार उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं... लेकिन साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो विराट की पूर्व महिला-मित्र तथा बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बारे में भी लगातार बातें कर रहे हैं, और इसी बात से गुस्साकर विराट ने सोमवार को ट्वीट कर ऐसे लोगों को लताड़ा...


विराट ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लिखा, "लगातार बिना रुके अनुष्का शर्मा के पीछे पड़े रहने वालों को शर्म आनी चाहिए... कुछ तो रहम करो... उसने (अनुष्का ने) हमेशा मुझे सकारात्मकता ही दी है..."
इसके साथ ही विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर भी विस्तृत पोस्ट लिखा, और कहा, "उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो बेहद लंबे अरसे से हर गलत और नकारात्मक चीज़ को अनुष्का से ही जोड़ डालते हैं... उन लोगों को खुद को पढ़ा-लिखा कहने में शर्म आनी चाहिए... जब मेरे खेल में मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं, उसका अनुष्का से कोई लेना-देना नहीं है, उसे दोषी ठहराने वालों को शर्म आनी चाहिए... अगर उन्होंने कुछ किया है, तो वह है कि उन्होंने मुझे प्रेरित किया, और हमेशा मुझे सकारात्मकता दी... यह बात मैं बहुत पहले कह देना चाहता था... उन लोगों को शर्म आनी चाहिए, जो मज़ाक उड़ाते हैं... और हां, मुझे इस पोस्ट के लिए किसी तरह का सम्मान नहीं चाहिए, बल्कि कुछ तरस खाइए, और उनका (अनुष्का शर्मा का) सम्मान कीजिए... अपनी बहन या गर्लफ्रेंड या पत्नी के बारे में सोचिए, वह कैसा महसूस करेंगी, अगर कोई उनके पीछे पड़ा रहे, और बहुत सहजता से किसी भी समय सार्वजनिक रूप से उनका मज़ाक उड़ाए..."

MOVING AND PACKING SERVICES IN BHOPAL-9990904282


Packers and Movers in Baddi,Car carrier-9990904282

SONIPACKERS AND MOVERS IN BADDI-9990904282

जब उसने हवा में उड़ा दिए 10 लाख रुपये
-------------------------------------------
बिहार के जहानाबाद में रविवार को उस वक्त लोग सकते में आ गए, जब एक व्यक्ति अपने झोले में रखे तकरीबन 10 लाख रुपये हवा में उड़ाने लगा। पैसे की ऐसी बारिश देखकर आसपास के मौजूद लोगों में पैसे लूटने की होड़ मच गई। पैसे लूटने के लिए लोग नदी में कूदने लगे।

घटना नगर थाना क्षेत्र के दरधा-यमुना संगम घाट की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पैसे उड़ाने वाला व्यक्ति दिमागी रूप से कमजोर है। जानकारी के मुताबिक रविवार को एक व्यवसायी रंजय गुप्ता ने घर से एक झोले में लाए करीब 10 लाख रुपये एकाएक उड़ाना शुरू कर दिया। पैसे उड़ाने वाला रंजय नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार मोहल्ले का रहने वाला है, जिसकी पिछले कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नदी में स्नान करने के बाद व्यवसायी एकाएक झोले में रखे हजार और 500 रुपये की गड्डी निकाल कर हवा में उड़ाने लगा। इस बात की सूचना जब तक पुलिस और व्यवसायी के घर वालों तक पहुंचती, तब तक दिमागी तौर पर कमजोर व्यवसायी रंजय ने सारे रुपये उड़ा डाले थे। व्यवसायी के परिजनों ने बताया कि जहानाबाद शहर में उनका अपना व्यवसाय है।

होली की बिक्री के सभी पैसे घर में रखे थे, जिसको लेकर रंजय घर से निकल गया और सारे पैसे संगम घाट पर उड़ा डाले। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 15 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि और पैसे की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।


PACKING/UNPACKING/LOADING/UNLOADING SERVICES IN BADDI-9990904282

Friday, March 25, 2016

No.1 Packers and Movers in Bilaspur contact-9990904282


उत्तराखंड संकट पर बोले योगगुरु रामदेव : सपने में भी कांग्रेस विधायकों से बात नहीं की
----------------------------------------------------------------------
देहरादून: उत्तराखंड में जारी राजनीतिक संकट के बीच सत्ताधारी कांग्रेस ने बाबा रामदेव पर भाजपा नेतृत्व के साथ मिलकर राज्य सरकार को गिराने का आरोप लगाया जबकि योग गुरू ने इसका खंडन करते हुए कहा कि राजनीतिक घटनाओं के लिए उनके बजाय राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बुधवार को आरोप लगाकर सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी कि योग गुरू और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक साथ मिलकर राज्य सरकार को गिराने की साजिश रची और कांग्रेस 
विधायकों द्वारा हरीश रावत सरकार के खिलाफ बगावत इसी का नतीजा है।

अपने आरोप के समर्थन में पुख्ता सबूत होने का दावा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘रामदेव कांग्रेस के बागी विधायकों के संपर्क में थे और सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ साजिश रचने में भाजपा अध्यक्ष के अलावा वह भी एक अहम व्यक्ति थे। राज्य सरकार के खिलाफ बगावत करवाने और उसे गिराने का प्रयास करने में बाबा रामदेव ने एक भाजपा एजेंट के तौर पर काम किया।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य विधानसभा में 18 मार्च को सामने आई इस बगावत से पहले से ही बाबा रामदेव बागी विधायकों के संपर्क में थे।

हालांकि, इस संबंध में कुछ समाचार पत्रों में छपी खबरों के आधार पर रामदेव ने कहा कि राज्य में जारी राजनीतिक संकट में उनका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है जबकि उनका इससे कुछ लेना-देना नहीं है। रामदेव ने हरिद्वार में संवाददाताओ द्वारा इस संबंध में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा, ‘मैंने अखबारों में पढ़ा है कि रामदेव और अमित शाह ने मिलकर राज्य सरकार को गिराने की साजिश रची। सपने में भी मैंने किसी कांग्रेस विधायक या पार्टी कार्यकर्ता से कोई बात नहीं की है। हम जो भी करते हैं खुलकर करते हैं। हम पर्दे के पीछे छुपकर कुछ नहीं करते।' उन्होंने कहा, ‘इस मामले में हमारी कोई भूमिका नहीं है। राजनीतिक घटनाओं के लिए राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।’

रामदेव के इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने कहा कि योग गुरु चाहे जो भी स्पष्टीकरण दें, वह उत्तराखंड में राजनीतिक संकट में अपनी भूमिका के आरोप से छूट नहीं सकते। जोशी ने कहा, ‘योग गुरू का उत्तराखंड में करीब 2000 करोड़ रुपये का कारोबारी साम्राज्य है और उनके ट्रस्ट के खिलाफ कई मामलों में जांच चल रही है। उन्हें राज्य सरकार से कई बदले लेने हैं। रामदेव और शीर्ष भाजपा नेतृत्व की इस राजनीतिक संकट में भूमिका सीधी है।’




Packing and Moving Services in Bahadurgarh cal@ 9990904282

Soni Packers and Movers in Bahadurgarh-9990904282

जल्द ही कपड़े धोने के झंझट से मिल सकती है निजात, बल्ब की रोशनी से साफ होंगे कपड़े
---------------------------------------------------------------------------
सिडनी: वह दिन ज्यादा दूर नहीं है जब आप बिना अपने कपड़ों को साफ किए बिल्कुल साफ-सुथरे दिखेंगे। क्योंकि शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने एक ऐसी तकनीक को विकसित कर लिया है जिससे कपड़ों को बल्ब की रोशनी या धूप में रखने पर वे 6 मिनट के अंदर खुद साफ हो जाते हैं। मेलबोर्न के आरएमआईटी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने विशेष नैनोतकनीक से एक कपड़ा बनाया है जो रोशनी में खुद साफ हो जाता हैं। शोधकर्ताओं के इस दल में एक भारतीय मूल के वैज्ञानिक भी शामिल हैं।

शोधकर्ता राजेश रामनाथन ने बताया, "हालांकि अभी वाशिंग मशीन को फेंकने से पहले काफी काम किए जाने की जरूरत है। लेकिन इस शोध से भविष्य में खुद साफ होने वाले कपड़ों के विकास के लिए मजबूत आधार तैयार हुआ है।" यह शोध एडवांस मैटेरियल इंटरफेसेस जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

Car/Bike carrier Services in Bahadurgarh-9990903440

शोधकर्ताओं ने यह कपड़ा चांदी और तांबा आधारित नैनोसंरचनाओं से विकसित किया है जो अपनी प्रकाश को सोखने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। जब इन नैनोसंरचाओं पर प्रकाश डाला जाता है तो इनमें ऊर्जा के संचार से गर्म इलेक्ट्रॉन निकलते हैं। ये गर्म इलेक्ट्रॉन ढेर सारी ऊर्जा जारी करते हैं जिससे ये कपड़ा कार्बनिक पदार्थों (धूल-मिट्टी आदि) को हटा देता है।

अब शोधकर्ताओं के लिए इस कपड़े को प्रयोगशाला से निकालकर वाणिज्यिक उत्पादन के लायक बनाने की चुनौती है। रामनाथन बताते हैं, "यह कपड़ा कार्बनिक पदार्थों को तो साफ कर लेता है। लेकिन अब हमारे सामने इसे जैविक पदार्थों को भी साफ करने लायक बनाने की चुनौती है। तभी यह उपभोक्ताओं के लिए प्रासंगिक होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि किस प्रकार यह कपड़ा टमाटर या शराब के दाग-धब्बों को खुद व खुद साफ करता है।"

From Your city to all over India Packing 

and Moving Services -09990904282



Best Packers and Movers in Bhiwani-9990903440


फटी ड्रेस में अभ्यास करने पर मजबूर एथलीट नीतू, 14 की उम्र में ही बन गईं थीं जुड़वा बच्चों की मां
---------------------------------------------------------------------------------

भिवानी: 13 साल की उम्र में शादी हो जाती है। 14 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनना पड़ता है, लेकिन इन तमाम परेशानियों के बीच उसने अपनी पहचान बनाने की ठानी। कुश्ती के मैदान पर पहचान तो बनी, लेकिन उसके ख़्वाब के बीच ग़रीबी आड़े आ रही है।
सातवीं क्लास में ही हो गई थी शादी
बेहद दुख भरी कहानी है हरियाणा के भिवानी की नीतू की। ग़रीबी के कारण मां-बाप ने सातवीं क्लास में ही शादी कर दी। पहली शादी एक महीने में ही टूट गई। दूसरी शादी से 14 साल की उम्र में ही जुड़वां बच्चों की मां बन गई। नीतू ने हालात से समझौता करने की बजाए खुद के लिए कुछ करने का फ़ैसला किया। पति का साथ मिला तो परिवार के साथ पढ़ाई शुरू की और साथ ही कुश्ती को अपनी मंजिल बनाई।

नेशनल गेम्स में भी कांस्य जीता
रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में कोच मंदीप सिंह की निगरानी में उन्होंने अभ्यास शुरू किया। जल्दी ही कामयाबी भी मिलने लगी। पिछले साल रांची में ‘जूनियर नेशनल चैंपियनशिप’ में कांस्य और इस साल केरल में हुए नेशनल गेम्स में भी कांस्य जीता। वे ब्राजील में हुई वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
फटे ड्रेस और जूते में करना पड़ रहा है अभ्यास
रेसलिंग के साथ-साथ नीतू 11वीं क्लास में पढ़ भी रही हैं, लेकिन उनके सपनों के बीच ग़रीबी आ गई है। खिलाड़ियों के लिए ज़रुरी डाइट तो छोड़िए उनके पास दूध खरीदने तक के पैसे नहीं हैं। उनकी उपलब्धियों के आधार पर उन्हें नौकरी मिल जानी चाहिए थी। पदक जीतने के बाद मिलने वाली पुरस्कार राशि भी उन्हें नहीं मिली है। लिहाज़ा नीतू सरकार को फटे ड्रेस और जूते में अभ्यास करना पड़ रहा है। नीतू का दावा है कि अगर उसे आर्थिक सहायता और सही कोचिंग मिले तो वो बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।


Soni Packers and Movers in Bathinda cal @ 9990904282


अब पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कश्मीर को लेकर दिया 'बड़ा बयान'
----------------------------------------------------------------------

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आज कश्मीर को 'पाकिस्तान कंठ शिरा' करार दिया, हालांकि यह भी कहा कि भारत के साथ इस मामले का शांतिपूर्ण समाधान होना चाहिए।

हुसैन ने 'पाकिस्तान दिवस' परेड समारोह में कहा, 'हम शांतिप्रिय देश हैं और सभी देशों खासकर पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि कश्मीर 'पाकिस्तान के गले की नस' है, लेकिन उनका देश लंबे से लंबित इस विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयास जारी रखेगा।

हुसैन ने कश्मीरी लोगों के प्रति अपना समर्थन जताते हुए कहा, 'पाकिस्तान कश्मीरी अवाम को उनके आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए नैतिक, राजनीतिक और राजनयिक समर्थन प्रदान करता रहेगा।' पिछले साल प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था और कश्मीर को पाकिस्तान की 'कंठ शिरा' करार दिया था।

साल 2014 में सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने भी कश्मीर मुद्दे को 'पाकिस्तान कंठ शिरा' करार दिया था।


Tuesday, March 22, 2016

SONI PACKERS AND MOVERS WISHING YOU AND YOUR FAMILY HAPPY HOLI

होली 2016 
साल 2016 में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 23 मार्च को है।  अगले दिन 24 मार्च 2016 को रंगवाली होली खेली जाएगी।
होली है खुशियों का त्यौहार 
बसंत ऋतु के आते ही राग, संगीत और रंग का त्यौहार होली, खुशियों और भाईचारे के सन्देश के साथ अपने रंग-बिरंगी आंचल में सबको ढंक लेती है। हिन्दुओं का यह प्रमुख त्यौहार होली हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस पवित्र त्यौहार के सन्दर्भ में यूं तो कई कथाएं इतिहासों और पुराणों में वर्णित है, परन्तु हिन्दू धर्म ग्रन्थ विष्णु पुराण में वर्णित प्रहलाद और होलिका की कथा सबसे ज्यादा मान्य और प्रचलित है।
 
प्रहलाद और होलिका की कथा

नारद पुराण की एक कथानुसार श्रीहरि विष्णु के परम भक्त प्रहलाद का पिता दैत्यराज हिरण्यकश्यप नास्तिक और निरंकुश था। उसने अपने पुत्र से विष्णु भक्ति छोड़ने के लिए कहा परन्तु अथक प्रयासों के बाद भी वह सफल नहीं हो सका। तदुपरांत हिरण्यकश्यप ने अपने बेटे की भक्ति को देखते हुए उसे मरवा देने का निर्णय लिया। लेकिन अपने पुत्र को मारने की उसकी कई कोशिशें विफल रहीं इसके बाद उसने यह कार्य अपनी बहन होलिका को सौंपा। होलिका को यह वरदान प्राप्त था कि वह कभी जल नहीं सकती। 
होलिका अपने भाई के कहने पर प्रहलाद को लेकर जलती चिता पर बैठ गई। लेकिन इस आग में प्रहलाद तो जला नहीं पर होलिका जल गई। तभी से इस त्यौहार के मनाने की प्रथा चल पड़ी है।

होली - रंगों का त्यौहार  
होली के अवसर पर सतरंगी रंगों के साथ सात सुरों का अनोखा संगम देखने को मिलता है। इस दिन रंगों से खेलते समय मन में खुशी, प्यार और उमंग छा जाते हैं और अपने आप तन मन नृत्य करने को मचल जाता है। दुश्मनी को दोस्ती के रंग में रंगने वाला त्यौहार होली देश का एकमात्र ऐसा त्यौहार है, जिसे देश के सभी नागरिक उन्मुक्त भाव और सौहार्दपूर्ण तरीके से मानते हैं। इस त्यौहार में भाषा, जाति और धर्म का सभी दीवारें गिर जाती है, जिससे समाज को मानवता का अमूल्य सन्देश मिलता है।
रंगों के त्यौहार होली के दिन लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं और खुशी मनाते हैं। संपूर्ण भारतवर्ष में यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन ब्रज और मथुरा जैसे क्षेत्रों में इसकी छठा अनुपम होती है। हिन्दू धर्मानुसार होली के दिन से ही वसंत ऋतु का आगमन होता है और इस दिन पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। 
होली 2016
साल 2016 में होलिका दहन (Holiak Dahan Muhurat) का शुभ मुहूर्त 23 मार्च को शाम 06:30 से लेकर रात्रि 08:53 तक का है। अगले दिन 24 मार्च 2016 को रंगवाली होली खेली जाएगी।
पूजा विधि 
नारद पुराण के अनुसार होलिका दहन के अगले दिन (रंग वाली होली के दिन) प्रात: काल उठकर आवश्यक नित्यक्रिया से निवृत्त होकर पितरों और देवताओं के लिए तर्पण-पूजन करना चाहिए। साथ ही सभी दोषों की शांति के लिए होलिका की विभूति की वंदना कर उसे अपने शरीर में लगाना चाहिए। घर के आंगन को गोबर से लीपकर उसमें एक चौकोर मण्डल बनाना चाहिए और उसे रंगीन अक्षतों से अलंकृत कर उसमें पूजा-अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से आयु की वृ्द्धि, आरोग्य की प्राप्ति तथा समस्त इच्छाओं की पूर्ति होती है।

Services of Soni Packers and Movers -Ahmedabad cal @ 9990903440

Soni Packer & Mover Ahmedabad-9990903440

ऐसे बना सकते हैं घरेलू क्लींज़र 
आधा कप ठंडे दूध में तिल, जैतून का तेल, सूरजमुखी का तेल या कोई भी वनस्पति तेल मिलाएं। कॉटन को इसमें थोड़ी देर भिगोकर रख दें। इसकी मदद से आप होली के रंग काफी आसानी से हटा सकते हैं। नहाते समय शरीर को लूफा की मदद से स्क्रब कीजिए। नहाने के बाद शरीर और फेस पर मॉइश्चराइज़र लगाएं। इससे शरीर में नमी बनी रहेगी और रंगों से होने वाली खुशकी भी कम होगी।

त्वचा की खुजली मिटाने का इलाज
अगर होली खेलने के बाद आपको खुजली हो रही हो, तो पानी के मग में दो चम्मच सिरका मिलाकर स्किन पर लगाएं। इससे खुजली खत्म हो जाएगी। अगर ऐसा करने के बाद भी आपको इचिंग रहती है, तो डॉक्टर की सलाह लें। बालों से रंग निकालने के लिए पहले ताज़ा पानी से सिर धोएं। इसके बाद हल्के हर्बल शैम्पू का उपयोग करें। सबसे आखिर में आप बीयर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बीयर में नींबू का रस मिलाकर, शैम्पू के बाद इसका प्रयोग करें। इसे कुछ मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। इसके बाद दोबारा साफ पानी से धो लें।

Car Carrier Services in your city to all over India 

त्वचा को ऐसे बनाएं मुलायम
होली के रंगों से हमारी स्किन रूखी हो जाती है। इसे मुलायम बनाने के लिए होली के अगले दिन दो चम्मच शहद को आधा कप दही में मिला लें। इसके बाद इसमें थोड़ी-सी हल्दी मिक्स करें। इस मिश्रण को चेहरे समेत शरीर के हर उस हिस्से पर लगाएं, जहां स्किन रूखी है। 20 मिनट तक लगाने के बाद इसे ताज़ा पानी से धो लें। इससे त्वचा में मौजूद कालापन हट जाएगा और स्किन मुलायम हो जाएगी। वहीं, बालों के लिए एक चम्मच शुद्ध नारियल तेल और एक चम्मच अरण्डी का तेल मिक्स करके गर्म कर लें और बालों पर लगा लें।

एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर निचोड़ लें और बालों पर लपेट लें। इस प्रक्रिया को चार से पांच बार पांच-पांच मिनट के लिए दोहराइए। ये सिर में तेल जमाते हुए रंगों को निकालने में मदद करेगा। एक घंटा के बाद बालों को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके सिर में खुशकी नहीं आएगी।

Transportation Services  Ahmedabad contact-9990904282 

Moving and Packing Services in Delhi cal@ 9990904282

Soni Packers and Movers in Delhi contact -9990903440


दिल्ली से छिनेगा 30 मार्च वर्ल्ड T-20 का पहला सेमीफ़ाइनल? 

बैक अप में बेंगलुरु और मोहाली हैं तैयार

नई दिल्ली: 30 मार्च को दिल्ली में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के पहले सेमीफ़ाइनल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार शाम तक भी डीडीसीए को दिल्ली हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। आईसीसी ने डीडीसीए को सेमीफ़ाइनल मैच के लिए सभी क्लियरेंस लेने के लिए रविवार शाम तक का समय दिया था, जिसे डीडीसीए ने गुज़ारिश कर सोमवार शाम तक करने को कहा, लेकिन अभी भी उसे राहत नहीं मिली है।

गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने फ़िरोज़शाह कोटला मैदान के पुराने क्लब हाउस
 आरपी मेहरा ब्लॉक के लिए सर्टिफ़िकेट देने से मना कर दिया है। डीडीसीए का कहना है कि एसडीएमसी को कोई दिक्कत नहीं लेकिन ये सब जस्टिस मुद्गल की रिपोर्ट की वजह से हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस ब्लॉक के टिकट बेचने के लिए मना कर दिया था, जस्टिस एके पाठक ने साफ़ किया है कि जब तक क्लियरेंस नहीं मिल जाता तब तक मैच नहीं हो सकता।
Packing and Moving Services 

मामला फ़िलहाल डिवीज़न बेंच को सौंप दिया गया है, डीडीसीए की तरफ़ से दी गई दलील में ये साफ़ कहा गया कि इस ब्लॉक का निर्माण 1996 में हुआ था और तब से अब तक इसके क्लियरेंस में कोई दिक्कत नहीं आई और ये नियमों के अनुसार ही निर्मित है लेकिन जस्टिस मुद्गल के बीसीसीआई को लिखे पत्र के चलते इसका सर्टिफ़िकेट नहीं दिया जा रहा।
ये जवाब जस्टिस पाठक के ये कहने पर आया जब उन्होंने कहा कि आरपी मेहरा ब्लॉक का निर्माण
 नियमों को ताक पर रखकर किया गया। दिल्ली से ये मैच अब बेंगलुरु या फिर मोहाली को दिया जा सकता है। वहीं आईसीसी ने भी डीडीसीए से जल्दी जवाब मांगा है








Car Carrier Services in Delhi cal@9990904282