नई दिल्ली.भारत के साथ दुनिया के कई देशों में बेटियों को पैदा होते ही मरने के लिए छोड़ दिया जाता है। समाज में उन्हें कलंक समझा जाता है। कूड़ेदान में फेंकी गई एक मासूस बच्ची की जिंदगी बचाने का मामला इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसकी जान बचाने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता था। इसकी कई कहानियां सामने आ रही है। जिसमें एक कहानी है कि घटना दो साल पहले ब्राजील के एक शहर की है। यूजर्स इन फोटोज को शेयर कर एक जानवर की इंसानियत को दिल से सैल्यूट कर रहे हैं। पिता ने फेंक दिया था कूड़ेदान में...
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवजात को उसके पिता ने ही कूड़ेदान में फेंका था। जिसे सड़क की दूसरी तरफ खड़ा कुत्ता देख रहा था।
- इस शख्स के जाने के बाद कुत्ता बच्ची को जबड़े में भरकर पड़ोस के एक घर पहुंचा। घरवालों का ध्यान खींचने के लिए भौंकने लगा।
- इसके बाद वहां मौजूद लोगों बच्ची को फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया, अब वह पूरी तरह हेल्दी है।
- अगर ये कुत्ता इंसानों की घिनौनी हरकत नहीं देखता तो शायद नन्हीं गुड़िया आज हमारे बीच ना होती।
- वंश बढ़ाने के लिए बेटे की चाहत ने लोगों को इतना गिरा दिया है कि आए दिन समाज को शर्मसार करने वाले मामले सामने आते रहते हैं।
No comments:
Post a Comment